How to be a Mentor?
MCVK
#JawabHarDin वाकई में शिक्षक कौन होता है? Who is really a Mentor? मार्गदर्शक, गुरु, उस्ताद, मास्टर जी... दरअसल.. एक मेंटर होने का मतलब क्या है?
Answer By - Kishan Chaturvedi, Praman Group, MCVK
जो खुद, खुशी के साथ, सफलता के साथ जीता हो वही किसी को साथ ले सकता है, carry कर सकता है - वही Mentor का Role निभा सकता है। दुखी या Dependent- किसी को सही दिशा या प्रोत्साहन नहीं दे सकता।
सफलता का क्या मतलब है? सफल उसको नहीं कहते, जिसने सिर्फ अपना नाम बनाया हो, दबदबा बनाया हो। बल्कि आदम जात के साथ विश्वास, समानता के प्रमाण के साथ होना - ये है सफलता।
ऐसा तभी हो सकता है जब आदमी खुद में - ज़िंदगी को लेकर जितने भी प्रश्न हो सकते हैं, उन सभी के Implementable Answers के साथ हो, उन जवाबों के स्वरूप में जीता हो और वो जीना - उनके खुद से लेकर - पूरी मानव जाति के लिये और प्रकृति के लिए न्याय संगत हो।
जब कोई इस तरह से जीता है, तो वहाँ से - सही में एक व्यवस्था का, एक परिवार का उदय होता है।
तो... हर बच्चे - मतलब Mentee का जीने का लक्ष्य, दिशा, कार्यक्रम क्या है - इसकी स्पष्टता से, Mentor अपने Mentees के साथ इस तरह से जीने के कार्यक्रम में लग लेते हैं। ऐसा करते हुऐ अगर तो Mentor में वाकई योग्यता है - Mentee को और जीने के कार्यक्रम को सफल करने की - तो Mentee इसको देखते हैं, Accept करते हैं। ऐसा होने से दोनों में ही खुशहाली और विकास होता जाता है।
और फिर Mentor, Mentee और कार्यक्रम - सभी सफल होते हैं।
This is the way to be a Mentor.
Based on Your Fundamental Desire... An Entirely Alternative Living & Education System in Practice...
To Understand... or To know more... Contact - 9424-525-613 Website - http://mcvkworld.com/ Facebook - http://fb.com/mcvkworld Visit - MCVK, Pivday, Indore, Madhya Pradesh, India
MCVK - Global Institute For Human Cognizance Advancement, Living Model Based on Sah-Astitvawad, Proposed by A.Nagraj
Music from https://filmmusic.io: "Total Happy Up And Sunny" by Sascha Ende (https://www.sascha-ende.de) Licence: CC BY (http://creativecommons.org/licenses/by/4.0/) ... https://www.youtube.com/watch?v=QKuhzf7G_KI
29194770 Bytes